भागलपुरः कोरोना वायरस की संक्रमण को रोक थाम के लिए मंदिरों में पूजा अर्चना को लेकर रोक लगाया गया है जिसको लेकर सावन की पहली सोमवारी भागलपुर जिले के नाथनगर स्थित मनःकामना नाथ मंदिर में लोगों के बीच जागरुकता और सतर्कता भी देखने को मिला।
श्रद्धालु नाम मात्र की संख्या मंदिर पहुंचे और जो भी श्रद्धालु पूजा के लिए पहुंच रहे है व मंदिर के बाहरी गेट पास ही पूजा अर्चना कर लौट रहे है वहीं सरकार के निर्देशानुसार मंदिर के प्रबंधन के द्वारा मंदिर को बन्द रखा गया गया। इस दौरान प्रशासन की तरफ किए गए सुरक्षा के इंतजाम का भी लोगों ने पालन किया।