पटना डेस्क : छपरा में SH-90 मशरक राजापट्टी मार्ग पर हादसा हुआ है। यहां बोलेरो और पिकअप में आमने-सामने की टक्कर हुई है, जिसमें 6 लोग जख्मी हो गए। बोलेरो पर बाराती सवार थे और पिकअप पर आर्केस्ट्रा ग्रुप सवार था। घटना में बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । सूचना पर पहुंची मशरक पुलिस ने सभी घायलों को पीएचसी मशरक में भर्ती कराया है। यहां से 4 घालयों की हालत को देखते हुए छपरा रेफर कर दिया गया है। घायल में पूनम कुमारी 30 वर्ष, मुस्कान कुमारी 19 वर्ष, खुशबू कुमारी 30 वर्ष, पायल कुमारी 20 वर्ष, निशा कुमारी 21 वर्ष, किशोर राम 25 वर्ष, मुन्ना साह 30 वर्ष, बीरबल महतो 45 वर्ष है, सभी घायल लोग नेहा आर्केस्ट्रा म्यूजिकल ग्रुप दानी मोर कुंमहैला के रहने वाले हैं।
गौरतलब है कि दोनों ही वाहन काफी तेजी से जा रहे थे और दोनों ही मामले में काफी जबरदस्त टक्कर हुई है बोलेरो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और इस पर सवार कई लोग जख्मी हुए हैं इसके साथ ही आर्केस्ट्रा ग्रुप केकई कलाकार भी जख्मी हुए हैं गंभीर स्थिति में कई घायलों को छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है।