मशाला कारोबारी से स्कूटी सहित 2 लाख की लूट, लावारिस मिली घटना में इस्तेमाल बाइक

PR Desk
By PR Desk

कुमार गौरव

मधुबनीः पंडौल थाना क्षेत्र के बिरसायर में लूट की घटना सामने आई है। बताया गया कि सकरी से रुपये लेकर मधुबनी आ रहे मशाला कारोबारी शिव शकंर पूर्वे  व उसके बेटे को बेखौफ बाइक सवार पिस्टल से लैस आधा दर्जन से ज्यादा अपराधियों ने पिस्टल दिखा कर  स्कूटी सहित 2 लाख नगद लूट लिए। घटना के अंजाम देने के बाद वे  नगर थाना की ओर भाग गए।

शहर में दिनदहाड़े लूट की घटना की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी भी तुरन्त सक्रिय हो गए और  ASP कामनी बाला और  SHO अरुण राय व पंडौल थाना अध्यक्ष अनोज कुमार घटना स्थल पर  पहुच कर छानबीन में जुट गए। इस दौरान पुलिस को अपराधियों द्वारा वारदात में प्रयोग की गई बाइक मिली है, जिस पर अपराधियों ने व्यवसायी का लूटा गया पंखा बरामद किया है। फिलहाल जिले के दरभंगा से लगी थानों को एलर्ट कर पुलिस छापेमारी कर रही है।

Share This Article