पटनाः आगामी सात अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित वर्चुअल रैली को टाल दिया गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण ने इसकी घोषणा की है। । माना जा रहा है कि विधानसभा के मानसुन सत्र और कोरोना के बढ़ते प्रसार के कारण यह निर्णय लिया गया है।
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पहली बार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सात अगस्त को वर्चुअल रैली के जरिए अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करनेवाले थे। इस रैली को चुनाव की तैयारियों को लेकर पार्टी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा था। लेकिन इस रैली को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। माना जा रहा है कि विधानसभा के मानसुन सत्र और कोरोना के बढ़ते प्रसार के कारण यह निर्णय लिया गया है।