PATNA : शेखपुरा नगर परिषद के महादेवगंज मुहल्ले में स्थानीय निवासियों ने नाली के पानी की समस्या को लेकर पुलिस अधीक्षक दयाशंकर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय के तरफ से मामले की जांच करने की बाद की गई है।
दरअसल शेखपुरा नगर परिषद के महादेवगंज मुहल्ले में पानी बहाल को लेकर दो पक्षों में विवाद देखने को मिला। यहां कुछ लोगों का आरोप है कि नाली का पानी के जिस रास्ते से जाता था उसी रास्ते से जाना चाहिये। लेकिन कुछ लोगों ने उसकी दिशा बदल दी। जिसके बाद स्थानीय निवासियों को इससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पीड़ितों का कहना है कि पहले की अपेक्षा अब पानी का रूट बदल देने से यहां कुछ लोगों के घरों में पानी समा जा रहा है। जिसके बाद मुहल्ले की ललित देवी, उषा देवी, नंदनी देवी, गलफूलो देवी, राधा देवी, रेणु देवी आदि ने आवेदन देकर पुलिस अधीक्षक दयाशंकर को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।