मोहनिया बीपीआरओ पर कैमूर डीएम ने एक हजार का जुर्माना लगाया कार्य में लापरवाही पर हुई कार्रवाई

Patna Desk

 

कैमूर:  लोक शिकायत से जुड़े मामले में कार्रवाई में लापरवाही कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में मोहनिया बीपीआरओ लोकजीत कुमार पर डीएम सावन कुमार ने एक हजार का जुर्माना लगाया है। डीएम के आदेश में बीपीआरओ को एक हफ्ते के अंदर दंड की एक हजार की राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है। प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा कार्य में लापरवाही व शिथिलता बरतने पर डीएम ने कार्रवाई की है। गौरतलब हो कि अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय मोहनियां ने बेलौडी पंचायत में नलजल योजना में हुए गड़बड़ी को सही पाया। इसके बाद लोक प्राधिकार ने प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मोहनियां को आदेश जारी किया कि दोषियों को चिन्हित कर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें। लोक प्राधिकार एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मोहनिया को आदेश दिया गया कि अनियमितता के बिंदुओं पर दोषियों को चिन्हित कर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाए।

अगर विधि सम्मत कार्रवाई के लिए आवश्यक हो तो वरीय पदाधिकारी को संसूचित अनुशंसा करना सुनिश्चित करेंगे।मोहनिया अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण अधिकारी द्वारा अंतिम आदेश की प्रतिलिपि समय सीमा पर समर्पित नहीं करने पर शास्ति अधिरोपण की अनुशंसा की गई है। इस मामले में डीएम सावन कुमार ने कहा कि लोक शिकायत से जुड़े मामलों में कार्रवाई के लिए अधिकारीयों को निर्देशित किया गया है। कार्य में लापरवाही पर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी मोहनिया के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की गई है।

Share This Article