
नई दिल्ली। पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति से पूरी दुनिया वाकिफ है, लेकिन इसके बाद भी उनकी हरकतों में सुधार नहीं हो रहा है। इन सबके बीच पाकिस्तान के एक पूर्व सेना प्रमुख के बारे में ऐसी सच्चाई सामने आई है, जिसे जानने के बाद लोगों को यकीन हो जाएगा कि पाकिस्तान में जो कंगाली छाई है, उसकी बड़ी वजह वहां की सेना में शामिल लोग हैं।
यहां बात पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की नहीं, बल्कि उनकी तरह पाकिस्तान में सत्ता का तख्ता पलट कर शासन करने का ख्वाब देखनेवाले पूर्व सेना प्रमुख और चीन-पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) के चेयरमैन जनरल असीम सलीम बाजवा की हो रही है। बताया जा रहा है कि बाजवा और उसके परिवार ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के बाहर 99 कंपनियां और 133 रेस्टोरेंट खोल रखे हैं। इस पूरी संपत्ती की कीमत चार अरब रुपए के आसपास बताई जा रही है।
पाकिस्तान की चर्चित वेबसाइट फैक्ट फोकस की रिपोर्ट के मुताबिक बाजवा और उनके परिवार का यह आर्थिक साम्राज्य 4 देशों में फैला हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जैसे-जैसे सेना में असीम बाजवा का कद बढ़ता गया, उनके परिवार का बिजनस बढ़ता गया। बाजवा इस समय सीपीईसी के चेयरमैन है जिसके तहत चीन अरबों डॉलर का निवेश पाकिस्तान में कर रहा है। यही नहीं जनरल असीम पाक पीएम इमरान खान के विशेष सहायक हैं।