राजद में शामिल हुए श्याम रजक, कहा -घर वापसी, राज्य की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

PR Desk
By PR Desk

पटना। श्याम रजक राजधानी पटना में स्थित राबड़ी आवास पर इस्तीफा देने के बाद पहुंचे श्याम रजक ने आरजेडी का दामन थाम लिया है राधे आपको के दौरान तेजस्वी यादव ने उन्हें आरजेडी की सदस्यता दिलाई। जिसके बाद श्याम रजक ने कहा कि वह घर वापसी के बाद भावुक हो रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने उन्हें सामाजिक न्याय लड़ने की बात बताई थी। बता दें कि 2009 में लालू का साथ छोड़कर जदयू में शामिल हुए थे और उसके बाद जेडीयू से मंत्री बने थे। हालांकि मंत्री पद से इस्तीफा और पार्टी से इस्तीफा देने के बाद वह राजद में शामिल हो गए हैं।

कानून व्यवस्था पर नीतीश सरकार को घेरा

राजद में शामिल होते ही श्याम रजक बिफर पड़े हैं और उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवाल उठा दिया। उन्होंने कहा कि वह जनता की लड़ाई लड़ते रहेंगे जनता के जो भी समस्याएं हैं उसके समाधान के लिए वह लगातार काम करते रहेंगे। इससे पहले श्याम रजक विधानसभा पहुंचे थे और उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी को सौंपा और इसके बाद वह राबड़ी आवास पर पहुंचे।

तेजस्वी यादव के साथ बिहार की लड़ाई लड़ेंगे

राजद में वापसी को लेकर श्याम रजक ने कहा कि वह तेजस्वी यादव के साथ बिहार की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे और राज्य के विकास के लिए काम करेंगे।

Share This Article