सुशील
भागलपुरः शहर में देर रात बेखौफ अपराधियों ने मेडिकल स्टोर पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि आधी रात को बाइक से आए तीन लुटेरों ने दवा दुकान के दुकानदार को बंदूक के वट से मारकर घायल कर दिया और दुकान में रखे 35 हजार रुपए लेकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि इशाकचक थाना क्षेत्र के नेत्रहीन विद्यालय के पास पूजा मेडिकल स्टोर पर देर रात बाइक सवार तीन अपरधी मास्क पहनकर पहुंचे और मेडिकल दुकानदार सज्जन कुमार अग्रवाल को निशाना बनाते हुए हत्यार के बल पर अपराधियों ने 35 हजार और दो मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देते हुए अपरधी फरार हो गया वहीं मामले की छानबीन कर रही है।