लालू परिवार खुद जनता के बीच अपना विश्वास खो चुका, उनको विश्वास की बात करना शोभा नहीं देता, तेज प्रताप के बयान पर भाजपा ने कसा तंज

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्कः लालू परिवार की बहू ऐश्वर्या राय के परिवार के खिलाफ तेज प्रताप के ट्विट को लेकर भाजपा ने तंज कसा है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि लालू परिवार पर खुद राज्य की जनता विश्वास नहीं करती है। उनके परिवार से किसी के खिलाफ विश्वास की बात करना शोभा नहीं देता है। विशेषकर दारोगा राय के परिवार के खिलाफ यह कहना कि उनपर विश्वास नहीं किया जा सकता है। दारोगा प्रसाद ईमानदार मुख्यमंत्री रहे हैं। जबकि लालू के परिवार की छवि कैसी है, यह सभी जानते हैं।

यह सारा मामला लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय की चचेरी बहन करिश्मा राय के राजद में शामिल होने से जुड़ा है। गुरुवार को तेजस्वी ने करिश्मा को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। जिसको लेकर तेज प्रताप ने नाराजगी जाहिर की थी। तेज प्रताप ने कहा था कि इस परिवार ने मेरी जिंदगी खराब कर दी, इस परिवार पर विश्वास नहीं कर सकते हैं। बता दें कि तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय के बीच कोर्ट में तलाक का मामला चल रहा है।

ऐश्वर्या के साथ जो किया, उसके लिए माफी मांगे

भाजपा प्रवक्ता निखिल आंनद ने कहा करिश्मा राय दोरोग राय पोती है राजनीति में आई है वह पढ़ी लिखी है वह अपना निर्णय स्वयं ले सकती है इसके लिए वह स्वतंत्र है, उनका स्वागत है। राजनीति में लेकिन आरजेडी के क्या साबित कराना चाहते हैं। जो दरोगा राय जो ईमानदार मुख्यमंत्री रहे हैं। उनकी पोती ऐश्वर्या राय के साथ जिस तरह का व्यवहार लालू परिवार ने किया, उसे मानसिक रूप के प्रताड़ित किया, उसके लिए लालू परिवार को माफी मांगनी चाहिए।

तेजस्वी पर विश्वास नहीं करते परिवार के लोग

भाजपा प्रवक्ता निखिल आंनद ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे तेजस्वी पर खुद उनका परिवार विश्वास नहीं करता है। चाहे तेज प्रताप हों या मीसा भारती, सभी उनसे नाराज हैं। पार्टी में भी उनके कार्य को लेकर असंतोष है। उनके विधायक पार्टी से अलग होने की तैयारी में हैं।

Share This Article