विक्रांत
पटनाः लॉकडाउन के कारण आर्थिक तंगी के जूझ रहे युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मामला पीरबहोर थाना क्षेत्र के दुरूखी गली का है। जहां युवक अपने दोस्तों के साथ किराए के मकान में रहता था। युवक का नाम राहुल बताया गया है। मामले में मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि मृतक आठ साल से सोने-चांदी के कारिगरी का काम करता था। मूल रुप के पटना सिटी का रहनेवाला राहुल दुरुखी गली में अपने दोस्तों के साथ किराए के मकान में रहता था। जहां देर रात उसने फांसी लगा ली।
तंगी को बताया जा रहा है कारण
पुलिस के अनुसार पिछले तीन माह के चल रहे लॉकडाउन के कारण उसके पास कोई काम नहीं आ रहा था। जिसके कारण वह आर्थिक संकट का सामना कर रहा था। माना जा रहा है पैसों की समस्या के कारण ही उसने आत्महत्या की है। हालांकि इसको लेकर पूरी तरह से स्पष्ट कारण नहीं माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं मौत के कारणों की जांच में जुट गई है।