संतोष कुमार
जमशेदपुरः जिले के सोनारी थाना अंतर्गत डॉक्टर पात्रो क्लिनिक के पीछे की बस्ती में एक 28 वर्षीय युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक का नाम सूरज साहू बताया जाता है।
बताया जाता है कि लॉकडाउन के कारण काम नहीं मिलने और पारिवारिक बोझ के कारण युवक ने यह कदम उठाया है. इस संबंध में मृतक के परिजन बताते हैं, कि परिवार का एकलौता कमाऊ व्यक्ति मृतक ही था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह तनाव में था. ऊपर से एक बीमार भाई के ईलाज की भी जिम्मेवारी मृतक पर ही थी. फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही सोनारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है उधर घटना के बाद परिवार सहित स्थानीय लोगों में मायूसी देखी गई।