कोरोना के कहर के बीच प्राकृतिक हादसे ने भी कोहराम मचा रखा है.बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है गुजरात के बाद अब विजयवाड़ा में दर्दनाक हादसा हुआ है. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक होटल के अंदर लग गई. इस अगलगी में 7 लोगों की मौत हो गई है.
दरअसल विजयवाड़ा के जिस होटल में आग लगी है उसको कोविड हॉस्पिटल में तब्दील किया गया था और यहां कोरोना के मरीजों को रखा गया है। बुरी खबर यह है कि 7 कोरोना मरीजों की मौत आज लगने से हो गई है।
मालूम हो कि इसमें कोरोना के 30 मरीज रखे गए थे इनके अलावे मेडिकल स्टाफ ही होटल में मौजूद थे। इनमें से 15 लोगों को तत्काल निकाल लिया गया है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की कई टीमें मौके पर मौजूद हैं।