बबलू उपाध्याय
बक्सर: सूबे में शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद धड़ल्ले से शराब की बिक्री की जा रही है। जिसका बुरा नतीजा बक्सर में सामने आया है। यहां अत्यधिक शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद लोगो का आक्रोश सड़को पर उतर गया। सड़क जाम जमकर नारेबाजी के साथ ही लोगो की माँग हैं कि इलाके में शराब कहां से आती है, सरकार और प्रशासन इसका जवाव दे। बताते चलें कि जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के गृह जिले डुमराव के नया भोजपुर इलाके से यह बड़ी खबर आते ही जिले में शराबबंदी का सच सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक पुराना भोजपुर के रहने वाले स्वर्गीय रेनू चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र संजय चौधरी अत्याधिक शराब का सेवन करने से मृत्यु के शिकार हो गए । इस घटना के बाद परिजन इस बात को लेकर आक्रोशित हो गएतथा उन्होंने भोजपुर चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-84 को शव रखकर जाम कर दिया।
सूबे में शराबबंदी का ढोल पीटा जा रहा है लेकिन, खुलेआम शराब बंदी का मखौल भी उड़ाया जा रहा है। ऐसे में लोगों की मौत का जिम्मेदार केवल पुलिस प्रशासन है और उसको इस बात का जवाब भी देना चाहिए। उनका कहना है कि पुलिस लगातार सक्रियता का दावा करती है लेकिन शराब की बिक्री खुलेआम हो रही है और लोग शराब पीकर मर रहे हैं लोगों का कहना है कि यह सब पुलिस की मिलीभगत से ही होता है। पुलिस पैसे लेकर तस्करी की छूट दे चुकी है उधर, घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम हरेंद्र राम एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह तथा सीओ मौके पर पहुंच गए तथा लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया है ।