शशिकांत
बोकारो। चंद्रपुरा थाना क्षेत्र में एक टेम्पू में लदा पानी के गैलन में अवैध स्प्रिट ले जाते एक टेंपों चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति से पूछ ताछ में बताया कि शराब बनाने की काम किया जाता है और इसे जरीडीह लेकर जा रहा था तथा पकड़े गए व्यक्ति के निशानदेही पर सम्बंधित ठिकाने में पुलिस छापामारी कर रही है।

जरीडीह बस्ती कदमा बांध स्थित सूरज साव के गोदाम में फिलहाल पुलिस को शीशी बोतल
अवैध अग्रेजी शराब का मिली है। जो अवैध शराब बना कर पैक करने के काम मे लाता था। हल्की पूर्व में भी सूरज साव के यंहा छापामारी की गई थी जंहा काफी मात्रा में अविध शराब बरामद किया गया था। इसलिए पुलिस अभी पूछताछ है कि कोई ऒर ठिकाना तो नही है। घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन अभी कुछ नही बता रहें है।

