राजू
बाघमाराः झींझीपहाड़ी पंचायत अंतर्गत केशलपुर में एक शिलापट्ट को अज्ञात शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है। यह शिलापट्ट सड़क योजना का था। जिसमें स्थानीय मुखिया का नाम भी अंकित था। घटना की सूचना पर स्थानीय मुखिया अमलेश सिंह और रामकनाली ओपी अधिकारी ने घटना की जांच की।
लगभग दो महीने पहले भी इसी मुहल्ले में अज्ञात लोगों ने एक ई रिक्शा को भी जला दिया था।जिसका अबतक कोई पता नही चल पाया है।इन घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।वहीं स्थानीय मुखिया ने स्थानीय प्रशासन से यह मांग की है कि घटना को गम्भीरता से लेते हुए जाँच कर उद्भेदन करे ताकि इलाके में इस तरह को घटना से अशांति न फैले।