शाहनवाज हुसैन ने सांसद को बताया लोकसभा का ड्राइवर, बोले- नवगछिया इलाके को भागलपुर से आगे निकाल सकते हैं वो सिर्फ शाहनवाज हुसैन है।
भागलपुर बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन नवगछिया के कोसी पार, खैरपुर बाजार पहुंचे। उसके बाद उपस्थित लोगों को संबोधित किया, अपने संबोधन में उन्होंने सांसद को लोकसभा का ड्राइवर बताते हुए कहा कि- आप तो दो नए ड्राइवर रख दिए और पुराना ड्राइवर को हटा दिए। अगर चाहते हैं यह इलाका भागलपुर से भी आगे निकल जाय तो कोई दुसरा नहीं निकाल सकता, इसे शहनवाज हुसैन हीं निकाल सकता है। जहां लोगों ने शहनवाज हुसैन के नारे भी लगाए। वहीं पत्रकारों ने जब नवगछिया में बढ़ते लूट व ह’त्या जैसे अपराध के बारे में पूछा तो, शहनवाज ने कहा कि- पुरे बिहार में सबसे ज्यादा अपराध का ग्राफ कहीं बढ़ा है तो, नवगछिया में। इसके लिए मैं मुख्यमंत्री जी से मिलूंगा, नवगछिया में जो अपराध और अपराधियों का मनोबल बढ़ा है, उसे तोड़ने की जरूरत है। इस बात का अनुरोध मुख्यमंत्री से जरूर करूंगा। साथ हीं बिहार सरकार के सरकारी ऑफिसर नारायणपुर सीओ के द्वारा फ्लैट में महिला से किए गए दुष्कर्म के प्रयास को दुर्भाग्य बताया। वहीं शहनवाज हुसैन ने बताया कि- आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पुरी तरह तैयारी में है।
Comments are closed.