ऋषिकेश
नालंदाः लोक जनशक्ति पार्टी नालंदा में सत्येंद्र मुकुट को आलाकमान के द्वारा जिलाध्यक्ष बनाया जाने पर लोजपा कार्यकर्ताओ में खुशी देखी जा रही है। आज पार्टी कार्यालय में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष का स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला प्रवक्ता राम केश्वर प्रसाद उर्फ पप्पू ने कहा कि सत्येंद्र मुकुट को जिलाध्यक्ष बनने से नालंदा जिला में लोक जनशक्ति पार्टी और धारदार होगा। इन्होंने पार्टी में समर्पित भाव से काम करने का काम किया हैं। वह हर समय गरीबों के सुख दुख में भागीदार रहते हैं। इनका युवाओं में अच्छी खासी पकड़ है। इन के जिलाध्यक्ष बनने से आने वाले दिनों में जिले के तमाम प्रखंडों में काफी सक्रिय लोग लोक जनशक्ति पार्टी का सदस्यता ग्रहण करेंगे और जहां जहां पार्टी के अंदर कुछ त्रुटि है उसको दुरुस्त करने का काम करेंगे। उनका सिर्फ एक ही मकसद है कि आने वाले दिनों में मेरे कार्यकाल के दौरान जिले में लोक जनशक्ति पार्टी के संगठन का विस्तार हो।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सत्येंद्र मुकुट ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिया जाएगा मैं उसका इमानदारी से पालन करूंगा। बिना द्वेष भावना के सभी को साथ लेकर काम करने का काम करूंगा और संगठन को मजबूत करने के लिए दिन रात काम करने का काम करूंगा।उन्होंने कहा की हमारे नजर में सभी कार्यकर्ता एक समान है।