सदर अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे डीएम, कहा – हर दिन चार हजार लोगों की करें कोरोना जांच

PR Desk
By PR Desk

राकेश कुमार

अररिया : डीएम प्रशांत कुमार ने अररिया सदर अस्पताल के ट्रुनेट और टेली मेडिसिन सेंटर का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने कई निर्देश दिए ! साथ ही साथ सदर अस्पताल का भी जायजा लिया। जहां उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर काम कर रहे कर्मियों से बात कर उनकी परेशानी पूछी। वहीं सदर अस्पताल के नीचे चल रहे टेली मेडिसिन व हेल्पलाइन सेंटर को दूसरी मंजिल पर ले जाने के निर्देश दिया।

डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में तीन से चार हजार व्यक्तियों के रोजाना कोरोना की जांच हो इसके लिए काम करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो की जाँच ही सके। डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि हेल्पलाइन सेंटर के जरिए कोविड-19 कोई भी जानकारी या किसी भी तरह की सहायता की जरूरत हो तो इस सेंटर के द्वारा लोग जानकारी ले सकते हैं। साथ ही साथ होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड पॉजिटिव मरीज को किसी भी तरह की चिकित्सीय सुविधा की आवश्यकता हो तो वह भी इस पर फोन कर सकते हैं। साथ ही साथ टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है जो भी व्यक्ति अगर उन्हें किसी तरह की शंका हो तो वह जरूर अपना कोविड-19 का टेस्ट कराएं। जिला प्रशासन के द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में कोविड के टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है।

TAGGED:
Share This Article