News PR Live
आवाज जनता की

सनातन धर्म व बालेश्वरधाम पर दिए गए विवाद के बाद मोतिहारी के लोगो में भी आक्रोश ।

शहर के गांधी चौक पर किया पुतला दहन और पुतले पर बरसाए चप्पल 

- Sponsored -

- Sponsored -

 

 

- Sponsored -

- Sponsored -

भारत व खासकर बिहार में इनदिनों बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया है और खासकर हिन्दू धर्म को निशाना बनाया जा रहा है ।अभी देश मे सनातनियो और सनातन धर्म पर बहस छिड़ी हुई है और इसको लेकर एक वर्ग काफी आक्रोश में है और सनातनियो द्वारा इसका पुरजोड बिरोध किया जा रहा है ।इसी कड़ी में मोतिहारी के गांधी चौक पर पतंजलि महिला सेल ने प्रीतम लोधी के पुतले पर चप्पलों की बौछार की और उसके बाद उसका पुतला दहन किया ।

पुतला सनातन धर्म व बागेश्वर धाम सरकार पर उठा रहे सवाल के विरोध में आज पतंजलि महिला शक्ति के बैनर तले मीना बाजार चौक पर प्रीतम लोधी का पुतला दहन किया गया। बहन किरण चंपारण महिला प्रभारी (पतंजलि) ने कहा कि जो सनातन धर्म विरोधी है वे शुरू से आजतक हमपर आरोप लगाते आए है जिसका हम खंडन करते है बाला जी को अपमान करने वाले को हिंदुस्तान कभी भी बर्दास्त नही करेगा जो सनातन धर्म विरोधी है सरकार को अविलंब उनपर एफआईआर कर कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.