समान काम ,समान वेतन को लेकर सेविका सहायिका संघ का प्रदर्शन, कहा – 56 सौ रुपए में कैसे करें गुजारा

Sanjeev Shrivastava

लखीसरायः जिले में समान काम ,समान वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर विभिन्न प्रखंड सूर्यगढ़ा एवं लखीसराय प्रखंड कार्यालय के समक्ष सेविका सहायिका संघ ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में सेविका-सहायिका शामिल हुई।

सेविका कुमारी विभा ने बताया कि 17 सूत्री मांगों को लेकर हम लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार हमसे कई तरह की योजनाओं पर काम कराता है। लेकिन उसके मानदेय के रूप में सिर्फ 56 सौ रुपए दिए जाते हैं। आज के समय में इतने कम मानदेय गुजारा करना मुश्किल है। ऐसे में सरकार से मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।

नहीं मिल रही है सुविधा

बताया गया कि इन प्रखंडों में 345 सेविकाएं कार्यरत हैं। जिन्हे तीन साल के लिए अनुबंधित किया गया है। जहां तक सुविधाओं की बात है, इन सेविकाओं में डाटा तैयार करने के लिए सिर्फ 145 को ही मोबाइल की सुविधा दी गई है। ऐसे में बाकियों के लिए काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Share This Article