सर्पदंश से इंटर की छात्रा की हो गई मौत, वृद्ध महिला को भी सांप ने बनाया अपना शिकार, इस जिले का है मामला

PR Desk
By PR Desk

धनंजय कुमार

गोपालगंजः सिधवलिया थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में दो लोगों को सर्पदंश से मौत हो गई। मरनेवालों में एक 60 वर्षीय अधेड़ तो दूसरा इंटर की छात्रा बताई गई है। वृद्ध महिला अहमदपुर गांव कि निवासी बताई गई है। वहीं छात्रा खजुरिया कुंड गांव की है। मृतिका स्थानीय गांव की अच्छे लाल पटेल की 17 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी जो कि इंटर की छात्रा बताई गई है।

परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात्री करीब 11 बजे वह अपने दरवाजे पर स्थित चापाकल से पानी भरकर लौट रही थी। तभी सर्प ने डस लिया आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौली में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उधर ग्रामीणों ने जहरीले सर्प को पकड़ कर मार डाला। मृतिका सात बहनों में पांचवी नंबर पर थी उसकी मौत से घर में मातम छाया हुआ है।

Share This Article