सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ टली सुनवाई, सीएम सोरेन के खिलाफ की थी आपत्तीजनक टिप्पणी

PR Desk
By PR Desk

रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ आपत्तीजनक टिप्पणी करने को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को थोड़ी राहत मिली है। मामले में कोर्ट में शनिवार को होनेवाली सुनवाई टल गई है। जज वन वैशाली श्रीवास्तव की अदालत ने सुनवाई के लिए अब 5 सितंबर की तिथि निर्धारित की है।

तीन सौ करो़ड़ की मानहानि

साेशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ चार अगस्त को रांची सिविल कोर्ट में शिकायतवाद संख्या 151/20 दर्ज कराया था। सीएम ने सांसद निशिकान्त दुबे के साथ-साथ फेसबुक और ट्विटर को भी पार्टी बनाया है। तीनों के खिलाफ 100-100 करोड़ रुपये मानहानि का दावा किया गया है।


मालूम हो कि बीते कई दिनाें से सांसद और सीएम के बीच ट्विटर व फेसबुक पर जंग चल रहा था। सांसद ने सीएम के खिलाफ ट्विटर पर कई आरोप लगाये थे। बीते कई दिनाें से सांसद और सीएम के बीच ट्विटर व फेसबुक पर जंग चल रही थी। सांसद ने ट्वीट कर सीएम के खिलाफ कई आरोप लगाए थे। इसके जवाब में सीएम ने कहा था कि इसका कानूनी जवाब दिया जाएगा।

Share This Article