खबर सासाराम से है। जहां माले कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद का घेराव किया। सासाराम नगर में लगातार जलजमाव और गंदगी से परेशान होकर यह लोग सड़क पर उतरे हैं। माले कार्यकर्ताओं का नेतृत्व माले नेता अशोक बैठा ने किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही नगर परिषद के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को निकम्मा करार दिया।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार जब अधिकारियों को पूरा वेतन दे रही है, तो अधिकारी काम क्यों नहीं कर रहे हैं? बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश से पूरा नगर नरक में तब्दील हो गया है। जिसको लेकर माले के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे हैं। बाद में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद को ज्ञापन सौंपा गया और बाद में सवाल-जवाब भी किया गया।