विक्रम सिंह
पूर्णियाः जिले के रुपौली प्रखंड क्षेत्र स्थित विजय लालगंज पंचायत के वार्ड नंबर 7 लालगंज बाजार मैं एक दर्दनाक सामने आई है. यहां सास और देवर ने विधवा बहू की गला दबाकर हत्या कर दी। बाद में उसे आत्महत्या की शक्ल देने के लिए शव को फंदे पर लटका दिया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार मृतका के पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। जिसके मुआवजे के रुप में चार लाख की राशि मिली थी। इन पैसों पर सास और देवर की नजर थी। उसकी सास रुपया मांग रही थी उसी को लेकर बार-बार झगड़ा होते रहता था। इधर करीब 10 दिनों से ज्यादा विवाद चल रहा था। साथ ही उनके पति द्वारा खरीदे गए लुधियाना के प्लॉट में उनको हिस्सा नहीं मिल रहा था। इसके लिए भी उन्हें काफी टॉर्चर किया जाता था। इसी आग बुझाने के लिए सास और देवर ने मिलकर विधवा महिला की हत्या को अंजाम देने की योजना बनाई थी। हालांकि पुलिस की तरफ से ऐसी किसी बात की पुष्टि नहीं की गई है।
महिला पर थी दो बच्चों कि जिम्मेदारी
पति की मौत के बाद महिला पर अपने दो छोटे छोटे बच्चों की जिम्मेदारी थी। जिसके लिए वह आटा मिल चलाने का काम करती थी। मंगलवार को भी वह अपने काम में व्यस्त थी। इसी दौरान सिर चकराने के कारण वह अपने कमरे में चली गई, जहां देवर और सास ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
फंदे पर लटकाया
मामले में देवर का कहना है कि पति की मौत से दुखी थी। मिल में काम करने के दौरान वह अपने कमरें में चली गई। इस दौरान वह खुद मिल में काम कर रहा था। लगभग एक घंटे बाद जब कमरे में उनकी तबीयत के बारे में जानने के लिए गया तो उनका शव फंदे से लटक रहा था। हालांकि इससे अलग महिला के बच्चों का कहना है कि उसकी दादी और चाचा ने गला दबाकर मां की हत्या की है। आस-पड़ोस के व्यक्तियों ने बताया कि यह आत्महत्या नहीं हत्या किया गया है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही मोहनपुर ओपी प्रभारी मुकेश कुमार एएसआई अशोक कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लाश को कब्जे में लेकर ग्रामीणों को शांत करवाया और बताया कि पोस्टमार्टम
शव को कब्जे में लेकर मोहनपुर लाया गया जहां पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए मोहनपुर ओपी से पूर्णिया के लिए भेजा जाएगा। विजय लालगंज पंचायत के सभी ग्रामीणों ने प्रशासन और सरकार से दो मासूम बच्चे को न्याय दिलाने की गुहार लगाई तथा दो मासूम बच्चे, जिनका ना तो पिता का साया रहा और ना ही मां की ममता दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिले।