मनोहर कुमार
बेगूसराय। पुलिस के लापरवाह रवैये के कारण अपराधी बेखौफ होकर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जिसकी बानगी रविवार शाम को देखने को मिली। जब अपराधियों ने हथियार के बल पर एक स्वर्ण व्यवसाई के दुकान में घुसकर लाखों रुपए के ज्वेलरी को लूट लिया एवं भागते वक्त अंधाधुंध फायरिंग भी शुरू कर दी। इस पूरे वारदात को अंजाम देने में अपराधियों ने सिर्फ दो मिनट का समय लगाया।

अपराधियों की यह सारी करतूत सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। तस्वीरों में स्पष्ट देखा जा सकता है कि किस तरह एक ही बाइक पर चार अपराधी सवार होकर पहुंचे और सर्वप्रथम दुकान में घुसे एवं लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।

दो दुकान के अंदर और दो बाहर
जब अपराधी अपराधी दुकान के अंदर लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे थे उसी वक्त दो अपराधी बाहर लोगों को हथियार के बल पर बाहर रहने की हिदायत दे रहे थे। हथियारबंद अपराधियों को देख पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त रहा। लूटपाट के बाद अपराधी हथियार लहराते बाइक पर सवार हुए एवं मौके से फरार हो गए। इन सारी घटनाओं में सीसीटीवी फुटेज आने के बावजूद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। इस घटना के संबंध में पुलिस एवं वरीय पदाधिकारी कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं।