सिविल लाइन मोहल्ले के कब्रिस्तान में मिला वृद्ध का शव, घटना के बाद से इलाके में तनाव जैसे हालात

PR Desk
By PR Desk

बबलू उपाध्याय

 बक्सरः थाना क्षेत्र के सिबिल लाइन मोहल्ले में एक वृद्ध की हत्या कर अपराधियों ने साक्ष्य को छुपाने के लिए शव को कब्रिस्तान गाड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुरे इलाके में दहशत मच गई। घटना की सूचना मिलते एसपी, उपेन्द्र नाथ वर्मा डीएसपी सतीश कुमार के साथ मौके पर पहुची पुलिस ने मजिस्ट्रेट के देख रेख में शव को कब्र से बाहर निकाला। जिसके बाद शव की पहचान छोटकी सारिमपुर के शिव धनि राम के रूप में की गयी।

 कल ही से लापता था दुकानदार

बताया जा रहा है कि वृद्ध दुकानदार कल शाम से ही घर से लापता था। परिजनों ने काफी खोज बिन किया लेकिन वृद्ध का पता नही चला। देर शाम में कब्रिस्तान में घूम रहे लोगो ने देखा की झाड़ी के अंदर एक व्यक्ति का पैर दिख रहा है। जिसके बाद लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस ने शव को बहर निकाला

क्या कहते हैं  परिजन

इस घटना की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुँचे मृतक के पुत्र अमर कुमार एवं पुत्री नीरू ने बताया कि पट्टीदारों से जमीनी विवाद चल रहा था, पुलिस मामले को सुलझाने के लिए थाना पर बुलाई थी,इसी बीच किसी ने हत्या कर शव को कब्रिस्तान में गाड़ दिया है। हम लोग कल से ही खोज रहे थे।

घटना स्थल पर पहुँचे पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बताया कि, स्थानीय लोगो ने यह सूचना दिया कि किसी व्यक्ति को जमीन के अंदर गाड़ दिया गया है, जिसका पैर दिखाई दे रहा है। मजिस्ट्रेट के देख रेख में शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है,मृतक के चेहरा एवं सर पर चोट का निशान हैं।

गौरतलब है कि  लॉकडाउन के बीच पिछले 1 सप्ताह के अंदर, अब तक 3 लोगों की हत्या हो जाने से एक बार फिर जिला वासियों में अपराधियों का खौफ देखा जा रहा है। देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस इन अपराधियो पर कब तक शिकंजा कसती है।

*****

Share This Article