PATNA: इस बीच आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रक्षा बंधन के मौके पर राजधानी पटना के वाटिका -2 में वृक्ष को रक्षासूत्र बांधे और वृक्षों की रक्षा का संकल्प लिया.
साथ ही बता दें मानसून सत्र की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी ज्ञान भवन पहुंच गए हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मुख्यमंत्री ज्ञान भवन पहुंचे हैं। उनका सुरक्षा घेरा भी दूर से बनाया गया है।
ऐसा पहली बार हुआ है कि सत्र के पहले दिन पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत बुके देकर नहीं किया गया। सोशल डिस्टेंसिंग के तहत इन सब गतिविधियों पर रोक है। मुख्यमंत्री ने ज्ञान की सीढ़ियां चढ़ते हुए हाथ जोड़कर सबका अभिवादन किया है।