सौरव
सीतामढ़ी। जिले के रीगा थाना क्षेत्र के गणेशपुर बभनगामा गांव के समीप सीएसपी संचालक को गोली मार कर हत्या की घटना को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा कम होता नजर नहीं आ रहा है। शुक्रवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने रीगा बैरगनिया पथ में ससौला चौक के समीप किया जाम ,टायर जलाकर कर रहे हैं प्रदर्शन,डीएम व एसपी के बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे।

बता दें कि बीते गुरुवार को सुप्पी थाना क्षेत्र के बोकठा गांव निवासी राजदेव सिंह के पुत्र बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक सुजीत कुमार सिंह रीगा ब्रांच से पैसा निकाल कर अपने गांव सीएसपी केंद्र पर जा रहा था। इसी बीच रीगा सुप्पी पथ के गणेशपुर बभनगामा के समीप बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने पहले रुपये से भरा बैग छीनने की कोशिश की, जब उसने विरोध किया तो अपराधियों ने दो गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई थी, इस दौरान लुटेरे पांच लाख लेकर फरार हो गए थे।