रजत कुमार
पटना। सुशांत सिंह आत्महत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपने के फैसले के बाद बिहार भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि कोर्ट ने अपने फैसले में यह साबित कर दिया है कि बिहार में एफआईआर, पुलिस जाँच को बिल्कुल सही थी। उन्होंने कोर्ट के फैसले पर सुशांत के दुनिया भर में करोड़ो प्रशंसकों को सीबीआई जाँच की मुहिम के लिए साधुवाद दिया है।

महाराष्ट्र सरकार का चेहरा बेनकाब
निखिल आनंद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से महाराष्ट्र सरकार और मुम्बई पुलिस का छद्म चाल- चरित्र- चेहरा बेनकाब हो गया है। हालांकि उन्होंने इस बात को लेकर चिंता जाहिर की महाराष्ट्र सरकार और मुम्बई पुलिस ने जो सबूत मिटाए, तथ्यों से छेड़छाड़ की है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है सीबीआई समय के अंतराल में सुशांत मामले में दूध- पानी करेगी और न्याय दिलाएगी।