मुंबई/पटनाः अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल में लोगों को न सिर्फ घर तक पहुंचाने में सहायता कर रहे हैं, बल्कि लोगों को छत भी उपलब्ध करा रहे हैं। अभिनेता ने पटना में फुटपाथ पर सो रही महिला और उनके दो बच्चों के लिए का इंतजाम कर दिया है। एक दिन पहने की सोनू ने ट्विटर पर परिवार को छत की व्यवस्था कर दी है।
इससे पहले मंगलवार को पटना के अंकित राजगढ़िया ने सोनू सूद को ट्विट करके लिखा था कि महिला के पति की मौत के बाद मकान मालिक ने उन्हें बच्चों सहित घर से निकाल दिया है और अब यह परिवार फुटपाथ पर सोने के लिए मजबूर है। जिस पर सोनू ने रिप्लाई देते हुए कहा था कि बुधवार को उनके लिए छत की व्यवस्था कर दी जाएगी
वादा किया पूरा
फिल्म अभिनेता सोनू सूद के ट्वीट ने पिछले दस दिनों से फुटपाथ पर सो रही महिला अंजू देवी के परिवार को 24 घंटे के अंदर छत दिला दी। इससे पहले सोनू की पहल पर पटना के समाजसेवी मदद के लिए आगे आये हैं। फिलहाल, कंकड़बाग के अमित श्रीवास्तव ने अंजू को अपने मकान में चलने वाले लॉज के एक कमरे में जगह दे दी है। जिसके लिए सभी सोनू की तारीफ कर रहे हैं।
बात अगर लोगों को घर पहुंचाने की करें तो जल्द ही सोनू सूद विदेशों में फंसे लोगों को वापस लाने की तैयारी कर रहे हैं। इसके अलावा वह द कपिल शर्मा शो में मेहमान के रुप में नजर आएंगे।