नई दिल्लीः देश भर में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है, कई राज्यों में कोरोना तेजी से रिकॉर्ड बना रहा है। ऐसे में जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना के हालात पर चर्चा करेंगे। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद रहेंगे।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसके माध्यम से नोएडा , कोलकाता और मुंबई में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के तीन हाईटेक लैब को जनता को समर्पित करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ, ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे भी वर्चुअल कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
इसमें से नोएडा के लैब को खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा है. क्योंकि इसके जरिए न केवल पश्चिमी उत्तर प्रदेश बल्कि दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान के लोगों को भी लाभ मिलेगा. वहीं, पीएम मोदी 27 जुलाई को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस के हालात पर चर्चा भी करेंगे. सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद रहेंगे. ऐसा भी कहा जा रहा है कि चीफ सेक्रेटरी और स्वास्थ्य सचिव भी मुख्यमंत्रियों के साथ मौजूद रहेंगे.