कोरोना के कहर से हर कोई हकलान है. प्रभावित देश लगातार संक्रमण के रोकथाम के लिए हर संभव कोशिश कर रही है. वही खबर ये भी आई है कि कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों में से एक स्पेन में सार्वजनिक जगहों पर स्मोकिंग पर बैन लगाया जा रहा है. स्पेन के स्वास्थ्य मंत्रालय का मानना है कि स्मोकिंग से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. जुलाई में प्रकाशित एक स्टडी में कहा गया था कि स्मोकिंग के दौरान लोगों की सांस के साथ अधिक ड्रॉपलेट्स बाहर आते हैं.
स्पेन के गैलिसिया में सड़कों और सार्वजनिक जगहों पर स्मोकिंग पर बैन लगाया गया. रेस्त्रां और बार में भी स्मोकिंग पर पाबंदी रहेगी अगर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना संभव ना हो. शुक्रवार को केनरी आइलैंड पर भी सार्वजनिक जगहों पर स्मोकिंग बैन कर दिया गया. स्पेन के आठ अन्य क्षेत्रों में भी जल्द ही ऐसी पाबंदी लगाई जा सकती हैं.