हाइवा के चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत, घरवाले करते रहे इंतजार

PR Desk
By PR Desk

डीएन मौआर

औरंगाबाद। में अज्ञात हाइवा ट्रक के चपेट में आने से 35 वर्षीय बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत हो गई। घटना गोह थाना क्षेत्र के गया दाउदनगर पथ पर दुल्लाह विगहा गाँव के पास की है। मृतक का पहचान हसपुरा थाना क्षेत्र के महुआड ग्राम निवासी सन्तोष कुमार के रूप में किया गया है।

बताया जाता है कि मृतक बाइक के द्वारा गया से अपने घर महुआड लौट रहा था। इसी दौरान गोह थाना के दुल्लहा विगहा गाँव के पास पीछे से आरहे हाइवा ट्रक के चपेट में आ गया। जिसके कारण घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गोह थाना के पुलिस मौके पर पहुच कर शव को अपनी कब्जे में लेते हुये अंतिम परीक्षण हेतु सदर हॉस्पिटल औरंगाबाद भेज दिया है। वहीं घटना की खबर सुनते ही परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। क्योंकि मृतक घर का एक्लैता कारोबारिक था जिसके कन्धे पर पूरी परिवार की जिम्मेदारी थी।

Share This Article