Sudhir
PATNA: कोरोना वायरस के संक्रमण से लगातार लड़ रहे पटना एम्स की मुश्किलें काम होती नजर नहीं आ रही हैं. दरअसल पटना एम्स के नर्सिंग स्टाफ ने गुरूवार से ही हड़ताल कर दिया है. इस हड़ताल में लगभग 400 नर्सिंग स्टाफ शामिल है. वेतन में बृद्धि के साथ ही साथ स्थायी स्टाफ्स की तरह सुविधा जी जाने की मांग को लेकर ये हड़ताल पर है. सभी नर्सिंग स्टाफ एम्स के गेट के बाहर आकर खड़े हो गए और अपना काम बंद कर दिया है. हड़ताल करने वाले कर्मचारी यहां कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर पिछले कई सालों से कार्यरत हैं. एम्स की शुरुआत जब हुई तब से लेकर आज तक ये लोग कॉन्ट्रैक्ट नर्सिंग ऑफिसर के तौर पर एम्स में सहयोग और अपनी भागीदारी दे रहे हैं.
वही हड़ताल कर रहे नर्सों को Aims प्रशासन द्वारा चेतावनी दी गई। एम्स प्रशासन ने हड़ताली नर्सों से कहा- काम पर वापस लौटें सभी नहीं तो इस तरह के रबईये को देखते हुए कानूनी करवाई की जाएगी।साथ ही साथ एम्स प्रशासन ने हड़तालियों को रजिस्ट्रेशन तक कैंसल करने तक की धमकी दे डाली है।
बता दें इनकी मांग है कि समान कार्य समान वेतन के केंद्र सरकार के नियम एवं नीतियों को देखते हुए हमारी सैलरी को भी बढ़ाया जाए. साथ ही हमें भी परमानेंट ऑफिसर की तरह छुट्टियां दी जाएं और एम्स के अधीन लिया जाए.