पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी श्रद्धांजलि, हाजीपुर मुख्यालय प्रांगण में एकता दौड़ का किया आयोजन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर हाजीपुर में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘ के अवसर पर मुख्यालय प्रांगण में पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही सभी उच्चाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी उनकी चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान महाप्रबंधक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा, अखण्डता, सुरक्षा एवं राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी। साथ ही उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करने का आह्वान किया। महाप्रबंधक ने रेल सुरक्षा बल एवं स्काउट्स एंड गाईड के सदस्यों के परेड का निरीक्षण किया एवं गुब्बारे उड़ाकर एकता संदेश दिया।

श्रद्धांजलि के बाद पूर्व मध्य रेल मुख्यालय प्रांगण में ‘एकता दौड़‘ (Run for Unity) का अयोजन किया गया । ‘एकता दौड़‘ का शुभारंभ पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा एवं महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा भारती शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस एकता दौड़ में महाप्रबंधक महोदय सहित पूर्व मध्य रेल, मुख्यालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने भाग लिया।

Share This Article