अंकिता केस को लेकर बवाल, बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद ने दी कड़ी चेतवानी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। झारखंड के दुमका में एक नाबालिग हिंदू लड़की अंकिता को जिंदा जला दिए जाने की घटना के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल नालंदा ने गुरुवार को लहेरी थाना से हॉस्पिटल मोर तक आक्रोश मार्च निकाला। घटना पर आक्रोश जाहिर करते हुए बजरंग दल नालंदा के कार्यकर्ताओं ने जिहादियों को ललकारते हुए कहा है कि हिंदू समाज को आत्मरक्षा के लिए विवश मत करो नहीं तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।

झारखंड की सरकार वोट बैंक के चक्कर में एक नाबालिग हिंदू लड़की अंकिता सिंह को पेट्रोल से जला दिया जाता है। और झारखंड सरकार अपनी कुर्सी के पीछे भाग रहे हैं। अंकिता सिंह के मारने वाले वाले शाहरुख हुसैन और उसके सहयोगी को फांसी की सजा दिलाएं,अन्यथा बजरंग दल को कमान संभालना सकता है।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि जिहादियों के द्वारा पूरे भारत में लव जिहाद और लैंड जिहाद का मामला ज्यादा आने लगा है। तो हिंदू भाइयों से आग्रह है कि अपनी बेटी और अपनी जमीन दोनों इन जिहादियों की नजर से दूर रखो।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article