अंग जनपद की लोकगाथा बिहुला विषहरी मेला 17 अगस्त से होगा शुरू,19 अगस्त तक चलेगा

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- भागलपुर अंग जनपदीय लोक गाथा बिहुला विषहरी अपने आप में एक अनूठी कहानी संजोए हुए हैं जिसमें चांद सौदागर बिहुला विषहरी नाग मनियार और बाला लखनदार के किरदार मुख्य रूप से दर्साये गए हैं जो अंग जनपद की लोक गाथा है, मां बिसहरी बिहुला मेला 17 से 19 अगस्त तक लगने वाली है जिसकी तैयारी जोरों पर है, प्रशासन द्वारा इसके लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

एक ओर जहां मां विषहरी की प्रतिमा को मूर्ति कलाकारों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर भगत गंगा स्नान करने जाते दिखे, जितने भी विशहरि मंदिर है आज वहां के पंडित भगत व फूलदरिया गंगा स्नान कर विधि विधान से पूजा प्रारंभ करते हैं इसी बाबत आज शहर में हर चौक चौराहों पर पंडित भगत व फुलदरिया की भीड़ देखने को मिली साथ ही श्रद्धालुओं का भी ताता लगा रहा, भागलपुर कचहरी चौक स्थित दुर्गा मंदिर के दुर्गा स्थान पर भी एक भगत को त्रिशूल लिए साक्षात मां दुर्गा के रूप में देखा गया लोगों ने विश्व हरि माता की जय और दुर्गा माता की जय के जयकारे भी लगाए।

Share This Article