अंचलाधिकारी और मुखिया गरीबों के साथ करते हैं दबंगई, एक ही व्यक्ति है प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी।

Patna Desk

 

भागलपुर के पीरपैंती प्रखंड के मलिकपुर पंचायत अंतर्गत मलिकपुर निवासी विकास पासवान और राधे पासवान के जमीन पर जबरन सरकारी रोड बनाया जा रहा है। जब पीड़ित परिवार अंचलाधिकारी के पास इसकी शिकायत करने जाते हैं तो अंचला अधिकारी महोदय उसे थाना भेज देते हैं जब वह थाना जाते हैं तो थानेदार कहते हैं कि हमारा काम नहीं है आपअंचलाधिकारी के पास जाइए वही जब इसकी सूचना लोक शिकायत अदालत में दिया गया तो लोक शिकायत अदालत का आदेश हुआ कि आप इस जमीन पर खेतीवाड़ी कीजिए यह आपका जमीन है वही पीरपैंती अंचलाधिकारी

कहते हैं कि यह जमीन आपको सिर्फ 30 वर्ष के लिए दिया गया था अभी आपका जमीन नहीं है अगर यदि इस जमीन पर आकर के दखलअंदाजी करेंगे तो सब को जेल भिजवा देंगे।

वही इस जमीन पर हो रहे सड़क निर्माण कार्य को रोकने की जब बात की गई स्थानीय मुखिया ने कहा कि आप हमें इस काम को रोकने के लिए नोटिस दिलवा दीजिए हम रोक देंगे नहीं तो यहां पर सड़क बनेगा वही इस जमीन के जो मालिक है उनका कहना है कि अगर यदि हमारे जमीन पर सड़क बन जाता है तो हमारा लगभग 10 से 15 कट्ठा जमीन सड़क में चला जाएगा ।

Share This Article