अंचलाधिकारी पीरपैंती द्वारा 112 स्थानीय लोगों को बासगीत पर्चा देने से आहत हैं शरणार्थी

Patna Desk

 

खबर भागलपुर के पीरपैंती से हैं जहाँ अंचलाधिकारी ने फरवरी 2024 में अभियान बसेरा के तहत 112 भूमिहीन लोगों को जमीन की बासगीत पर्चा का वितरण किया था.

वही जबउक्त जमीन पर सरकारी अमीन और नियुक्त अधिकारी बासगीत पर्चा धारक को दखल कब्जा कराने पहुंचे थे, जहाँ जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी का आदेश SDM और अंचलाधिकारी को आया कि उक्त जमीन पर दखल कब्जा और मापी सभी कार्य को तत्काल बंद कर उस जमीन को खाली किया जाय भागलपुर इधर पर्चा धारक जमीन खाली करने के लिए तैयार नहीं हुए उनलोगों ने बांस, तिरपाल रस्सी एवं अन्य जरूरत के सामानों के साथ पिछले 3 दिनों से उस जमीन पर ही हैं,वही इस स्थिति की सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 डॉक्टर अर्जुन कुमार गुप्ता, एवं जिला पारिषद उपाध्यक्ष पप्पू यादव ने डीएम के आदेश का हवाला देते हुए सभी पर्चा धारी को समझा बुझा कर जमीन खाली करने को कहा गया I वही बात नहीं मानने पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 2 डॉक्टर अर्जुन कुमार गुप्ता ने पर्चा धारियों को टेंट ना लगाने एवं पेड़ पौधों को नुकसान न पहुचाने की नसीहत दी और जमीन खाली कर यहाँ से जाने को कहा है

वही शरणार्थियों को 1959 ई०में पुनर्वास विभाग भारत सरकार से प्राप्त जमीन पर इस तरह की हरकत को देखकर सभी शरणार्थियों ने आसपास के गाँव के लोगों के साथ रिफ्यूजी कालोनी स्थित दुर्गा स्थान के प्रांगण में बैठक कर शरणार्थियों को मिली जमीन का बंदरबांट करने से बचाने की बात कही गई.

वही शरणार्थियों शंकर राजवंशी हरिधन राजवंशी विमल राजवंशी बलराम राजवंशी विकास राजवंशी ने सरकार द्वारा प्राप्त जमीन की कागजात एवं कोर्ट के आदेश दिखाते हुए अपनी जमीन और जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई वही पंचायत समिति प्रतिनिधि विजय साह ने वरीय पदाधिकारी से जल्द समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया है.

Share This Article