गया जिला के इमामगंज प्रखंड कार्यालय के अंचल नाजिर का रिश्वत लेते वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि टिकट के नाम पर जमाबंदी नकल निकालने वाले किसानों से पांच सौ रूपये रिश्वत की मांग कर रहा है। यह वीडियो 27 जुलाई का बताया जा रहा है। जिसमें दुबहल गांव के एक किसान जमाबंदी का नकल निकालने के लेकर अंचल कार्यालय में जाता है। वहां पर बैठे अंचल नाजिर रमेश कुमार के द्वारा जमाबंदी निकालने को लेकर पांच सौ रुपये की अवैध राशि वसूली करने का साफ-साफ वीडियो में देखा जा रहा है।
जानकारी देते चले की पूर्व की अंचल नाजिर अजीत कुमार को 30 जून 2022 को निगरानी विभाग की टीम ने इमामगंज प्रखंड कार्यालय से 19 हजार 500 सौ रुपये घुस लेते गिरफ्तार किया था।
इस मामले में इमामगंज अंचलाधिकारी रवि शंकर कुमार ने फोन पर जानकारी दिया की वीडियो मेरे पास ही उपलब्ध हुआ है जांच की जा रही है जांच कर वरीय अधिकारी को सूचित किया जाएगा,कार्रवाई की जाएगी।
वीडियो में बात चीत का कुछ अंश इस प्रकार है….
1.नाजिर- बोलता है कि टिकट के लिए पैसा चाहिए ना इसको पूरा कर दो
किसान- कितना पूरा कर दे सर
2.नाजिर- हँसते हुए कहां ज्यादा बोल रहे हैं इसको सिर्फ 500 पूरा कर दो ना
किसान- एक सौ और दे दीजिए
3.नाजिर – कहां जादे बोल रहे हैं इसको पाँच सौ पूरा कर दो ना, देखो कैमरा लगा हुआ है अभी पैकेट में पैसा रखो
अंत में किसान 400 रुपैया देकर वहां से आ जाता है
4.नाजिर – अंत मे कहा कि अभी टाइम लगेगा 3 बजे आइयेगा।