अंतरजातीय प्रेम प्रसंग होने पर महिला हेल्प डेस्क थाना द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी समझौता कराते हुए हनुमान मंदिर में रचाई शादी।

Patna Desk

 

भागलपुर सुलतानगंज में अंतरजातीय प्रेम प्रसंग होने पर महिला हेल्प डेस्क थाना के द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर रचाई शादी | बताते चले कि गोड्डा जिले के ठाकुर गंरी थाना अन्तर्गत रुजी गाँव के रहनेवाली सावित्री कुमारी को भागलपुर जिले के नौगछिया शहर के सदवा गाँव के रहनेवाले प्रभात कुमार साह से प्रेम प्रसंग होने पर दोनों घर से भागकर शादी रचा लिया गया| और युवती को किसी तरह बहला फुसलाकर घर वापस आने पर घर वालों ने युवती को मौसी के घर में कैद कर दिया गया| तभी युवती ने किसी तरह मौसी के चंगुल से भागकर लडके को दुरभाष पर सुचना देने पर लडके ने सुलतानगंज थाना हेल्प डेस्क में लिखित आवेदन देने पर हेल्पलाइन थाना के इंस्पेक्टर किरण सोनी ने ततपरता दिखाते हुए युवती सावित्री कुमारी को कुम्हार गली के रहनेवाले घनश्याम महलदार के घर से युवती को बरामद किया गया| तभी लडके एंव लडकी पक्ष के लोगों को बुलाकर आपसी समझौता कराते हुए बालिक युवती के बयान पर थाना के समिप हनुमान मंदिर में हिन्दू रिति रिवाज के साथ शादी रचाई गई| देखने वालों की भीड लग गई| दोनों पक्षों के लोगों ने आशिर्वाद देकर जीवन में सुख रहने की आशिर्वाद दिए| साथ ही महिला हेल्प डेस्क पुलिस कर्मी सहित अन्य लोग ने युवक व युवती के प्रेम प्रसंग देख जीवन में सुख शांति का आशीर्वाद दिए|

Share This Article