रेल यात्रियों को निशाना बना उनके सामानो की चोरी और चेन ,मोबाईल पर शातिराना ढंग से गायब कर भीड़ का फायदा उठा गिरोह के सदस्यों द्वारा लगातार घटनाओ को अंजाम दे फरार होने की शिकायतें रेल थानों में दर्ज हुई ,घटनाओ के सुचना पर रेल प्रशासन ने अपनी पैनी निगाह प्लेटफॉर्म और उसके आसपास रखने शुरू किये इसी कड़ी में रेल पुलिस को अहम कामयाबी हाथ लगी है इस पुरे मामले की जानकारी देते हुए रेल एसपी ,ने बताया की ये अन्तरराजिये गिरोह के सदस्य हैं जो बिहार के कई स्टेशनों पर लोगो के चेन ,मोबाईल और सामने को चुरा फरार हो जाते थे ,रेल पुलिस ने पहली कामयाबी डिहरी स्टेशन पर पाया जहाँ इस गिरोंह के तीन सदस्य और एक गया स्टेशन पर मिहला के चेन काट फरार होने पर सीसीटीवी के जद में आने से आशीष दत्ता पाइक पकड़ा गया इसके पास से महिला के गले से कटा सोने का चेन और एक कटर बरामद हुआ है ,रेल एसपी ने बताया की पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में अपराधियों ने बताया की ये सभी दक्षिण 24 परगना का तारक चंद मांझी इस गिरोह का सरगना है ,गिरफ्तार सभी शारित अपराधी पश्चिम बंगाल के रहने वाले है , पुलिस ने अपराधियों के पास से पांच सोने के चेन ,छः मोबाईल और कटर बरामद किया है फिलहाल इस गिरोह के सरगना सहित कुल सात शातिरों के गिरफ़्तारी से ट्रेनों और स्टेशनों पर होने वाली चोरी की घटनाओ में कमी आने की आशंका जताई जा रही है !