अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त दिवस: नशा मुक्त जागरूकता दौड़ का आयोजन, पुलिस पदाधिकारी-जवान समेत इंटर कॉलेज के छात्र हुए शामिल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नशा मुक्त समाज बनाने के लिए मोतिहारी पुलिस लगातार व्यापक जागरूकता अभियान चला रही है। इसी कड़ी में आज अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त दिवस के अवसर पर पूर्वी चम्पारण पुलिस द्वारा जागरूकता दौड़ व प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिले के पुलिस कप्तान डॉ कुमार आशीष ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता दौड़ को रवाना किया।

जागरूकता दौड़ नगर थाना से विभिन्न चौक चौराहे पर होते हुए पुलिस केंद्र मोतिहारी तक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी, पुलिस लाइन के जवानों के साथ एनसीसी कैडेट व एमजेके इंटर कॉलेज की छात्राएं शामिल हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने कहा कि नशा सब बुराइयों की जड़ होती है। नशा का सेवन मुनष्य को असंतुलित बनाती है।

ऐसे में इस बुराई को दूर करने के लिए जिला पुलिस के द्वारा जागरूकता दौड़ व प्रभात फेरी की गई है। वहीं इस अवसर पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि शराब से कई नस्लें बर्बाद हो जाती है। आदमी का उम्र कम हो जाता है, असमय मृत्यु होने से पूरा परिवार तबाह व बर्बाद हो जाता है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article