अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में जनता दल यूनाइटेड के द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

Patna Desk

 

 

हर वर्ष की भांति इस साल भी अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में जनता दल यूनाइटेड के द्वारा कार्यकर्ता सम्मान समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि यह कार्यकर्ता सम्मान समारोह सह वनभोज कार्यक्रम बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा आयोजन किया जाता है। जिसमें नालंदा जिले के सभी जदयू कार्यकर्ता शामिल होते हैं। वही इस कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं से मिलना जुलना एवं पार्टी के मजबूत करने पर भी चर्चा होती है। वही मंत्री श्रवण कुमार ने उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा जनता दल यूनाइटेड में अपनी हिस्सेदारी की मांग को लेकर कहा कि जदयू में उन्हें कोई भी हिस्सेदारी मिलने वाला नहीं है। जहां वह जा रहा है वही अपनी हिस्सेदारी की बात करें। उन्होंने कहा कि जब जनता दल यूनाइटेड छोड़कर वहां जा रहे हैं तो छोड़ने वाले को हिस्सा कभी नहीं मिलता है।

उन्होंने जहां जाने की बात सोची है वहां भी उन्हें कुछ नहीं मिलने वाला है। अगर यहां कुछ नहीं मिला तो वहां भी कुछ मिलने वाला नहीं है। अगर उपेंद्र कुशवाहा जनता दल यूनाइटेड में स्थिर से रहेंगे तो उन्हें एमपी एमएलए ,सरकार रही तो मंत्री बनने का भी मौका मिलेगा। अगर आप आया राम गया राम की तरह कीजिएगा तो कहां से कुछ मिलेगा, क्योंकि इस दल में बहुत लोग आते रहते हैं ना दल के नेता चिंता करते हैं और ना ही दल के कार्यकर्ता इस बात की चिंता करते हैं। नीतीश कुमार के साथ बहुत उतार-चढ़ाव होते हो भी अपना सालों से लगातार बिहार की सत्ता पर शासन कर रहे हैं।

Share This Article