अंबेडकर मूर्ति से गांधी मूर्ति तक पटना में निकलेगा सतर्कता एवं जागरूकता मार्च

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जेडीयू द्वारा 27 सितंबर को आहुत सतर्कता एवं जागरुकता मार्च की तैयारी को लेकर प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में पटना महानगर के पदाधिकारियों की बैठक हुई। ये बैठक महानगर अध्यक्ष रवींद्र पटेल की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विधान पार्षद रविंद्र सिंह ने कहा कि महागठबंधन सरकार बनने के बाद भाजपा बिहार और देश में अकेले रह गई है।

कोई पार्टी इनके साथ जाने को तैयार नहीं है इसलिए आने वाले चुनाव में भाजपा का पूरी तरह सफाया होगा। इसी के चलते भाजपा देश के अंदर राज्यों में सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने का काम कर रही है। साथ ही संवैधानिक संस्थाओं को तहस-नहस करने का काम कर रही है। भाजपा के द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसियों को सरकार के दबाव में दुरुपयोग किया जा रहा है।

इन्हीं सब बातों को लेकर पटना महानगर जदयू की ओर से संविधान के प्रतीक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की बेली रोड स्थित प्रतिमा से लेकर सद्भावना के प्रतीक महात्मा गांधी की प्रतिमा तक सतर्कता एवं जागरूकता मार्च निकाला जाएगा। इस मार्च में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा सहित पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे। इस मौके पर जदयू के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधान पार्षद प्रो. रणबीर नंदन ने  ने कहा कि मोदी सरकार में महंगाई के रोज नए रिकॉर्ड टूट रहे हैं।

लापरवाह हुई केंद्र सरकार की नीतियों के कारण 130 करोड़ जनता मुश्किल में है। महंगाई रुपी यह बेपरवाह लापरवाही ही मोदी सरकार को उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश नीतीश कुमार की ओर उम्मीद से देख रहा है। क्योंकि नीतीश कुमार  का मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल एक माइल स्टोन है। प्रो रणबीर नंदन ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार दोतरफा परेशानी खड़ी कर चुकी है। इस सरकार और पार्टी की नीतियां एक ओर देश खोखला कर रही हैं तो दूसरी ओर लोकतंत्र को दफन करने की पूरी साजिश हावी हो रही है।

प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि भाजपा की इन साजिशों का पर्दाफाश करना है।  आठ वर्षों की भाजपा सरकार के कार्यकाल में में खाने से लेकर ईंधन तक की कीमत में भारी इजाफा हुआ है। भारत में पहली बार चावाल, आटा, दाल, छाछ, दही, पनीर आदि पर जीएसटी लगा है। इससे गरीब कुपोषण और भुखभरी का शिकार हो रहे हैं। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद , प्रदेश महासचिव दीनानाथ कांति, प्रदेश सचिव बबन कुशवाहा, हिमांशु पटेल, कमाल परवेज़, पटना जिला के मुख्य प्रवक्ता अंजनी पटेल सहित सभी सेक्टर अध्यक्ष एवं पटना महानगर के पदाधिकारी मौजूद थे।

Share This Article