अकबरनगर थाना क्षेत्र के छोटी भवनाथपुर गाँव में प्रेमी युगल ने रचाई शादी, पिता ने पुत्री बनाया बंधक।

Patna Desk

 

भागलपुर अकबरनगर थाना क्षेत्र के छोटी भवनाथपुर गाँव में प्रेमी युगल ने प्रेमप्रसंग में रचाई शादी, पिता ने पुत्री बनाया बंधक का मामला प्रकाश में आया है| वही प्रेमी युगल समर कुमार ने बताया कि हमारी शादी गाँव के युवती गुड्डी कुमारी उम्र 18 वर्ष पिता शंभु मंडल के साथ गाँव के शिव मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज के साथ 15 मार्च 2023 को गुड्डी कुमारी से शादी हुई थी| शादी के बाद खगड़िया जिले न्यायालय में भी कोर्ट के इस्टाम्प पैपर के साथ लिखा पढी के साथ शादी की रजामंदी हुई थी|

उसके बाद में अपने बहन के यहाँ महेश कुट में रहने लगा तभी| गुड्डी कुमारी के पिता शंभु मंडल और उनके दस सहयोगी के साथ हमारे बहन के घर में घुसकर हथियार दिखाते हुए बाईजबरन गुड्डी कुमारी को इस्कारपिओ में बैठाकर लेकर चले गया| और कहा कि हमारी बेटी को जबरदस्ती लाया है| जान मारने की धमकी देने लगे कि बात कही जा रही| जबकी हमारी शादी दोनों के मरजी से हुई है| जिसका साक्षय मौजूद हैं| और कहा कि गुड्डी कुमारी के पिता शंभु मंडल अपने पुत्री को बंद कमरे में बंधक बनाकर रखा गया है|इस घटना कि जानकारी पुलिस को देने पर पुलिस घटना को लेकर छानबीन में जुट गई है|

Share This Article