भोजपुर जिले के सदर अस्पताल आरा के इमरजेंसी वार्ड में मंगलवार की रात उस समय अफरा तफरी मच गई जब इलाज कराने आए दो पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। इस दौरान निजी सुरक्षा गार्डों के समक्ष ही दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। दोनों पक्ष एक दूसरे को डाक्टर कक्ष के बाहर मारते-पीटते रहे। मारपीट में महिलाएं भी शामिल थी। इधर, इलाज कराने आए मरीज के परिजनों ने भी मारपीट का विरोध करते हुए हंगामा किया। बाद में किसी तरह सुरक्षाकर्मियों ने समझा-बुझाकर झगड़े को शांत किया।
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि टाउन थाना क्षेत्र के गौसगंज मोहल्ले में रास्ते से जाने के विवाद को लेकर दो भाइयों के परिवार की बीच मारपीट हुई। मारपीट में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में एक पक्ष के लोग घायल बुजुर्ग महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में लेकर आए। वहीं, दो महिलाओं का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया। घायलों में महिला नगर थाना क्षेत्र के गौसगंज मोहल्ला निवासी रंजन यादव की 50 वर्षीय पत्नी हिरामुनी देवी और उनकी दो बहुएं शामिल हैं। दूसरे पक्ष की एक युवती को चोट आई है।
इधर, घायल हिरामुनी देवी की बेटी छोटी देवी ने बताया की गौसगंज मोहल्ले स्थित घर में चाचा और पापा के बीच बंटवारा नहीं हुआ है। वे घर के आगे की ओर रहते है। उनके चाचा मोहन यादव पीछे की ओर रहते हैं। छोटी ने बताया की उनके चाचा मोहन यादव गाय पालते हैं और दूध बेचने का काम करते हैं। जब भी दूध लेने वाले ग्राहक आते हैं, वो सब हमारे घर में घुसकर अंदर की ओर जाते हैं।