अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्यों ने की बैठक, चुनाव के मुद्दों पर की बात।

Patna Desk

 

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी सह स्नातक सम्मान मंच के संयोजक प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, प्रो विश्वनाथ कुमार, प्रो अरुण कुमार प्रसाद, डा अनिल कुमार सिन्हा, वीरेंद्र कुमार मुन्ना, संजय सिंह, आशुतोष ठाकुर आदि ने कहा की ०२, गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र शुरू से कांग्रेस पार्टी की परंपरागत क्षेत्र रहा है, जहां से सात बार कांग्रेस पार्टी के ही उम्मीदवार विजई हुए है।

नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी इस बार के स्नातक चुनाव जो मार्च अंतिम या अप्रैल प्रथम में संभावित है तथा विगत छह माह पहले जबसे वोटर बनना शुरू हुआ तब से इस क्षेत्र के गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल, भोजपुर रोहतास भभुआ बक्सर जिला में सघन अभियान चला कर कांग्रेस पार्टी के नेता , कार्यकर्ता वोटरों में जागरूकता फैला कर ज्यादा से ज्यादा मतदाता सूची में नाम जोड़वाने का काम किया।

नेताओ ने कहा जब से केंद्र में मोदी सरकार सत्ताशीन हुई है, तब से बेरोजगारी चरम पर है, जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी बेरोजगार स्नातकों को प्रतिमाह 6000 रुपया भत्ता देने, इस क्षेत्र के पुरानी , प्रचलित मगही एवम् भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कराने , रेलवे एवम् सरकारी बसों के किराया में बेरोजगार, एवम् वरिष्ठ स्नास्तकों को पच्चास प्रतिशत रियायत देने , सभी आठों जिला में स्नातक बेरोजगार भवन बनवाने हेतु संघर्ष चलाएगी।

नेताओ ने कहा की बिहार विधान परिषद में स्नातकों द्वारा चुने गए प्रतिनिधियों की यह जिम्मेदारी बनती है की सनातको के मान, सम्मान, समस्या हेतु सदन से सड़क तक संघर्ष करे ।

नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी बिहार में प्रथम केंद्रीय विश्वविद्यालय, आई आई एम, ओ टी ए को अतिप्राचीन, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्व पर्यटन मानचित्र पर स्थान रखने वाला गया में लाया गया, जिसमे आज प्रतिवर्ष हजारों, हजार छात्र बेहतर शिक्षा प्राप्त कर रहे है।

नेताओ ने कहा की चुनाव अधिसूचना से पहले सभी आठों जिला में स्नातकों के समस्याओंके निदान हेतु केंद्र एवम् राज्य सरकार से आवाज बुलंद करेंगे।

Share This Article