अखिल भारतीय युवा कांग्रेस ने गांधी चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया।

Patna Desk

 

पूर्वी चम्पारण मोतिहारी युवा कांग्रेस ने पीएम के जन्म दिन को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रुप में मनाया।युवा कांग्रेस के नेताओं ने शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पकौड़ा बेचा और पीएम से दो करोड़ रोजगार देने के उनके चुनावी वादे की याद दिलायी।इस मौके पर युवा कांग्रेस के नेताओं के साथ जिला कांग्रेस और एनएसयूआई के छात्र नेता भी मौजूद रहे।अपने पार्टी नेताओं के साथ पकौड़ा बेच रहे युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन 17 सितंबर को बेरोजगार दिवस के रुप में मनाने का निर्णय लिया है।सत्ता में आने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था।साथ हीं पीएम ने पकौड़ा बेचना और रिक्सा चलाने को भी रोजगार कहा था।इसीलिए उनके कथनानुसार उनके जन्मदिन पर विभिन्न विभिन्न चौक पर पकौड़ा बेचकर बेरोजगार दिवस के रुप में उनका जन्मदिन मना रहे हैं।

युवा कांग्रेस के नेताओं ने मोतिहारी शहर के गांधी चौक से कार्यक्रम की शुरुआत की और मधुबन छावनी चौक,ज्ञानबाबू चौक और जानपुल चौक पर ठेला लगाकर पकौड़ा बेचा।

Share This Article